पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी फ्रांस के दौरे पर हैं आज उन्होंने पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से गरीबी खत्म हो रही है. सरकार ने 75 दिनों में कई ऐसे फैसले किये जो बड़े बदलाव लाने वाले हैं. यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि देश में मजबूत सरकार है. जनता ने इस सरकार को अपना मत देकर उसे मजबूत बनाया है. मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि फुटबॉल के खेल में ‘गोल’ का कितना महत्व है, तो हमारी सरकार ने पांच साल के लिए ‘गोल’ तय कर लिया है और उसे पूरा करेंगे.
#WATCH 'Modi…Modi,' chants during Prime Minister Narendra Modi's address to the Indian community at UNESCO Headquarters in Paris, France. pic.twitter.com/jzydmUkMwk
— ANI (@ANI) August 23, 2019
PM Narendra Modi addressing Indian community in Paris: I want to tell you that India is now surging ahead,mandate we got is not merely for running a govt but for building a new India pic.twitter.com/IFtZxGP1qu
— ANI (@ANI) August 23, 2019
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि फ्रांस से हमारे पुराने संबंध रहे हैं और हम साथ-साथ कई चुनौतियों का सामना कर चुके हैं. हमने साथ में ठोस कार्रवाई की है. हमारी दोस्ती ठोस आदर्शों पर बनी है.हमने देश में महिलाओं को मजबूत किया, मुस्लिम महिलाओं को ‘ट्रिपल तलाक’ से मुक्ति दिलाई. गरीबों के खाते बैंक खुलवाये. भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद एवं आतंकवाद पर लगाम कसा. यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है.