बीजिंग : भारत और चीन ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों एवं लोगों के बीच संपर्क को और अधिक मजबूत करने के लिए सोमवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये.
सांस्कृतिक संबंधों एवं लोगों के बीच संपर्क पर भारत-चीन उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के शरीक होने के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. जयशंकर चीन की तीन दिनों की यात्रा पर हैं. उन्होंने चीनी उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की और विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता की. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दोनों देशों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान, स्वास्थ्य सुविधाएं, खेल और संग्रहालय प्रबंधन में सहयोग के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये. दोनों देश सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन और पुरातात्विक धरोहर स्थलों के प्रबंधन को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.
जयशंकर और वांग यी ने पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की अहमियत का जिक्र किया. बयान में कहा गया है कि दोनों नेता अपने राष्ट्रीय खेल एसोसिएशनों, खिलाड़ियों और युवाओं के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए, ताकि अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों पर सहयोग मजबूत किया जा सकेइसमें कहा गया है कि दोनों नेता वर्ष 2020 के लिए द्विपक्षीय वार्ताओं को लेकर एक कार्य योजना पर भी सहमत हुए. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में चीन की यात्रा पर जाने वाले जयशंकर प्रथम मंत्री हैं.