25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UAE में भारतीय ड्राइवर हुआ मालामाल, जीत ली 2 करोड़ की लॉटरी

अबुधाबी : केरल के 43 वर्षीय एक चालक ने यहां एक मॉल में राफल ड्रा में 272,260 अमेरिकी डाॅलर (लगभग 1.93करोड़ रुपये) जीते हैं. मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी. तिरुवनंतपुरम के अब्दुल सलाम शानवास ने खलीज टाइम्स से कहा, मैं यदि 50 वर्ष तक काम करता तो भी मैं इस रकम के आसपास […]

अबुधाबी : केरल के 43 वर्षीय एक चालक ने यहां एक मॉल में राफल ड्रा में 272,260 अमेरिकी डाॅलर (लगभग 1.93करोड़ रुपये) जीते हैं. मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी.

तिरुवनंतपुरम के अब्दुल सलाम शानवास ने खलीज टाइम्स से कहा, मैं यदि 50 वर्ष तक काम करता तो भी मैं इस रकम के आसपास भी नहीं पहुंच पाता. मैं यहां 1997 में खाली हाथ आया था लेकिन उम्मीदें काफी थीं.

मैंने चालक का लाइसेंस लिया और शारजाह में एक चालक के तौर पर कार्य शुरू किया लेकिन ज्यादा बचा नहीं पाता था. मैं उसके बाद पारिवारिक चालक के तौर पर अबुधाबी में आ गया और अब दिरहम 2500 (650 डाॅलर) कमाता हूं.

शानवास ने इनाम की राशि ‘मॉल मिलियनेयर’ अभियान के तहत जीती जो अबुधाबी के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से 47 दिवसीय खुदरा अबुधाबी ग्रीष्मकालीन सेल का हिस्सा है.

उसने ड्राॅ में शामिल होने के लिए करीब 54 डाॅलर खर्च किये. शानवास ने कहा, मुझे पांच अगस्त को सूचित किया गया कि मैं ड्रॉ का विजेता बना हूं और मुझे आधिकारिक घोषणा होने तक यह बात गोपनीय रखनी होगी.

मैंने केरल में अपने परिवार को भी इसके बारे में नहीं बताया. मैंने अपनी पत्नी को केवल इतना ही बताया कि चौंकाने वाली एक चीज सामने आने वाली है. उन्होंने कहा, मुझे तब धक्का लगा जब मुझे अपने मोबाइल फोन में वह एसएमएस नहीं मिला जो ड्रॉ के लिए पंजीकरण के बाद भेजा गया था.

हालांकि आयोजकों ने मेरा मोबाइल नम्बर एवं अन्य जानकारी का मिलान करके मुझे विजेता घोषित कर दिया. उन्होंने खलीज टाइम्स से कहा, मैं अपनी छोटी से बचत से हाल में एक भूखंड खरीदा था. मैंने 2021 तक अपने मकान का निर्माण शुरू करने की योजना बनायी थी. यह राशि सही समय पर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें