12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवाक जोकोविच पांचवीं बार बने विंबलडन चैंपियन

<p>सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन ख़िताब जीत लिया है. करीब पांच घंटे तक चले पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले में उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया. </p><p>ये मैराथन मुक़ाबला पांच सेटों तक चला और आखिरी सेट का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ. </p><p>फ़ाइनल मैच की स्कोर लाइन रही 7-6 (7-5) 1-6 7-6 […]

<p>सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन ख़िताब जीत लिया है. करीब पांच घंटे तक चले पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले में उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया. </p><p>ये मैराथन मुक़ाबला पांच सेटों तक चला और आखिरी सेट का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ. </p><p>फ़ाइनल मैच की स्कोर लाइन रही 7-6 (7-5) 1-6 7-6 (7-4) 4-6 12-12 (7-3). जोकोविच का ये 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. फेडरर 20 खिताब के साथ सबसे आगे हैं. </p><p>चार घंटे और 57 मिनट तक चला ये मैच विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फ़ाइनल मैच है. </p><p>नोवाक जोकोविच ने पहला और तीसरा सेट टाईब्रेकर में अपने नाम किया. </p><p>फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और ये सेट एकतरफ़ा अंदाज़ में 6-1 से अपने नाम किया. फेडरर चौथे सेट में भी हावी रहे और ये सेट 6-4 से जीता और मैच को पांचवें सेट तक ले गए. </p><p>फेडरर आठ बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुके हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें