10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की पहली ऑनलाइन काउंसिलिंग, इस आधार पर होगा सीट का आवंटन

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में आयोजित झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के पहले अॉनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है. ई-काउंसेलिंग के माध्यम से इसका आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी apply for e-counseling JCCE-2019 पर दिये गये निर्देशों के […]

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में आयोजित झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के पहले अॉनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है. ई-काउंसेलिंग के माध्यम से इसका आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी apply for e-counseling JCCE-2019 पर दिये गये निर्देशों के तहत अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम व संस्थान के विकल्पों की सूची 12 से 14 जुलाई तक सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद संस्थान व सीट का आवंटन पर्षद करेगा जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.ऑनलाइन काउंसिलिंग पीसीएमबी के सयुंक्त मेधा सूची के आधार पर की जायेगी. इसमें पीसीएम व पीसीबी समूह के अभ्यर्थी मेरिट के अनुसार शामिल हैं.

इन विकल्पों के लिये कर सकते हैं आवेदन

पीसीएमबी संयुक्त मेरिट लिस्ट में शामिल पीसीबी ग्रुप के अभ्यर्थी बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स फॉरेस्ट्री, बीएससी ऑनर्स हॉर्टीकल्चर व बैचलर ऑफ फीशरीज साइंस तथा पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थी बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स फॉरेस्ट्री, बीएससी ऑनर्स हॉर्टीकल्चर, बी-टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी-टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) पाठयक्रम के तहत सीट चयन का विकल्प भर सकते हैं. सीट का आवंटन मेरिट लिस्ट और अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए विकल्पों के आधार पर किया जायेगा. इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक बेवसाइट पर उपलब्ध है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel