7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने भारत पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा-अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचा शुल्क अब और बर्दाश्त नहीं

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के लिए भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ट्रंप का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल में बातचीत और व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के लिए भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ट्रंप का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल में बातचीत और व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए सहमति बनने के कुछ दिन बाद आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर लगाये गये ऊंचे शुल्क के कड़े आलोचक रहे हैं.

इसे भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन पर जवाबी कर लगाने की दे डाली चेतावनी

ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट में कहा कि भारत लंबे समय से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाता रहा है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ट्रंप और मोदी ने ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चिंता व्यक्ति करते हुए इन मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री स्तर की बैठक आयोजित करने पर सहमति जतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें