क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 11 रनों से शिकस्त दे दी है.
मैच के आख़िरी ओवर में शमी ने तीन विकेट झटककर मैच को एक तरह से भारत की झोली में डाल दिया. ये विश्व कप में भारत की 50वीं जीत है.
साउथहैम्पटन में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. अफ़ग़ानिस्तान की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 11 रनों से मैच गंवा बैठी.
भारतीय गेंदबाज़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाज़ों की नाकामी की भरपाई कर दी. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए.
मैच भले ही भारत ने जीता हो लेकिन सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा इस जीत की और शमी की हैट्रिक की है उतनी ही अफ़ग़ानिस्तान की हार पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मैच हारने के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन और भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को कई लोग बधाई दे रहे हैं. बधाई देने वालों में सिर्फ़ क्रिकेट के प्रशंसक नहीं हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज भी शामिल हैं.
खेल के आख़िरी ओवर तक अफ़ग़ानिस्तान की टीम मुक़ाबले में बनी हुई थी. आखिरी छह गेंदों पर उसे जीत के लिए 16 रन बनाने थे. 48 रनों पर खेल रहे मोहम्मद नबी अफ़ग़ान टीम की उम्मीदें बढ़ा रहे थे. नबी ने नाबाद 52 रन बनाए.
शमी ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक बनाई और भारत को जीत दिला दी. वो चेतन शर्मा के बाद भारत की ओर से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. चेतन शर्मा ने 1987 में हैट्रिक ली थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रह चुके विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम को बधाई दी है.
वो लिखते हैं "हम जीत गए हैं लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सराहनीय प्रयास किया गया. उन्हें गौरव महसूस हो सकता है. बुमराह और शमी ने मैच के अंत में भारत की जीत सुनिश्चित की. मोहम्मद शमी को उनकी हैट्रिक के लिए बधाई."
https://twitter.com/virendersehwag/status/1142486797781483520
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया है "अफ़ग़ानिस्तान ने आज बहुत से नए प्रशंसक बनाए. उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम भाग्यशाली थी जो वो यह मैच जीती. मोहम्मद शमी को विश्व कप में हैट्रिक लेने पर बधाई."
https://twitter.com/MohammadKaif/status/1142485843258593280
सुरेश रैना ने भी अफ़ग़ानिस्तान को पूरे नंबर दिए हैं और भारत को कड़ी टक्कर देने पर बधाई दी है.
https://twitter.com/ImRaina/status/1142486690222739456
सोशल मीडिया पर भारत-अफ़ग़ानिस्तान का मैच तो ट्रेंड कर ही रहा है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान और मोहम्मद शमी भी ट्रेंड में हैं.
ट्विटर के सभी टॉप ट्रेंड आज के इसी मैच से जुड़े हुए हैं.
भारत की जीत पर राजनीतिक गलियारों से भी बधाई मिल रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने आगे आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दी है.
https://twitter.com/AmitShah/status/1142490632361054209
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. लेकिन उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खेल की भी तारीफ़ की है.
https://twitter.com/Ra_THORe/status/1142492913206562817
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी साल दर साल अफ़ग़ानिस्तान के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ़ की है.
https://twitter.com/ianuragthakur/status/1142489357414092801
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>