बोस्टन : बोस्टन में सब-वे का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गये. आपात विभाग के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आयी है.
मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे हुई. ग्रीन लाइन पर सब-वे का एक डिब्बा केनमोर स्क्वायर स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

