9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल ने दक्षिण एशियाई लोगों में बढ़ रही हृदय संबंधी बीमारियों से निबटने के लिए पेश किया विधेयक

वाशिंगटन : कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी सदस्य प्रमिला जयपाल ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक द्विदलीय विधेयक पेश किया. इसका मकसद भारतीयों समेत दक्षिण एशियाई समुदाय में चिंताजनक दर से बढ़ रहीं हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और इन्हें रोकने के लिए कदम उठाना है. कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य जो विल्सन […]

वाशिंगटन : कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी सदस्य प्रमिला जयपाल ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एक द्विदलीय विधेयक पेश किया. इसका मकसद भारतीयों समेत दक्षिण एशियाई समुदाय में चिंताजनक दर से बढ़ रहीं हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और इन्हें रोकने के लिए कदम उठाना है.

कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य जो विल्सन ने ‘साउथ एशियन हार्ट हेल्थ अवेयरनेस एंड रिसर्च एक्ट’ विधेयक को सह प्रायोजित किया है. जयपाल (53) ने बुधवार को विधेयक पेश करते हुए कहा, ‘दक्षिण एशियाई समुदाय में हृदय संबंधी बीमारियां तेजी से असंगत तरीके से बढ़ रही हैं. हमारे विधेयक के तहत इस परिस्थिति का समाधान तलाशने की खातिर अनुसंधान एवं विश्लेषण के लिए निधि मुहैया करायी जायेगी और इससे अंतत: लोगों का जीवन बचेगा.’

‘अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी’ के अध्यक्ष रिचर्ड कावोक्स के अनुसार, अमेरिका में रह रहे दक्षिण एशियाई लोगों में अमेरिकी लोगों की तुलना में हृदय संबंधी बीमारियों से मरने का खतरा अधिक है. अध्ययनों में यह दिखाया गया है कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल समेत दक्षिण एशियाई देशों से अमेरिका आये लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों में बहुत तेजी आयी है. उन पर आम जनसंख्या की तुलना में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा चार गुणा अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें