गठबंधन की एक फीसदी खबर ही फेक, भाजपा की हर चौथी व कांग्रेस की हर 5वीं खबर झूठी
नयी दिल्ली : भाजपा के नेताओं और पार्टी से जुड़े आधिकारिक फेसबुक पेजों पर 28 प्रतिशत यानी हर चौथी खबर फेक होती है. कांग्रेस के मामले में यह आंकड़ा 21 प्रतिशत है. वहीं सपा और बसपा के पेजों पर पोस्ट की जा रही खबरों में एक प्रतिशत ही फेक हैं, यानी सौ में से एक. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छह अध्ययनकर्ताओं द्वारा फेसबुक पर 130 पेज और वॉट्सएप पर 116 पब्लिक ग्रुप्स के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट दी गयी है.
‘भारतीय चुनाव अभियान के दौरान फेसबुक और वॉट्सएस पर खबरें और सूचनाएं’ नामक इस रिपोर्ट में राजनीतिक खबरों की क्वालिटी का विश्लेषण किया गया. इन सभी पेज व ग्रुप पर 14 फरवरी से 10 अप्रैल के दौरान उत्तर भारत की चारों प्रमुख पार्टियों व इनके नेताओं द्वारा शेयर की गयी चीजों पर नजर रखी गयी. तीन प्रोग्राम कोडिंग करने वालों ने फर्जी खबरों के लिंक का विश्लेषण करने में मदद की.