7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कोकस द्वीपों पर जमा हुये करीब 41 करोड़ प्लास्टिक के टुकड़े

मेलबर्नः हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के कुछ द्वीपों पर प्लास्टिक के पहाड़ खड़े हो गए हैं. इसके अलावा एक द्वीप समूह पर 41.4 करोड़ प्लास्टिक के टुकड़े इकट्ठा हो गए हैं. कुछ द्वीपों के तटों पर प्लास्टिक का जो कचरा जमा हो गया है उसमें 10 लाख जूते और पौने चार लाख टूथब्रश सहित करीब […]

मेलबर्नः हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के कुछ द्वीपों पर प्लास्टिक के पहाड़ खड़े हो गए हैं. इसके अलावा एक द्वीप समूह पर 41.4 करोड़ प्लास्टिक के टुकड़े इकट्ठा हो गए हैं. कुछ द्वीपों के तटों पर प्लास्टिक का जो कचरा जमा हो गया है उसमें 10 लाख जूते और पौने चार लाख टूथब्रश सहित करीब साढ़े 41 करोड़ प्लास्टिक के टुकड़े पाये गए हैं. हालिया प्रकाशित एक शोध में यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कोकस द्वीपों पर करीब 238 टन प्लास्टिक कचरा जमा हो गया है.

यह अध्ययन जर्नल साइंटिफिक रिपोर्टस में प्रकाशित हुआ है. ये द्वीप प्राय: निर्जन हैं और इनके तटों पर जमा हो रहा कचरा इस ओर इशारा करता है कि दुनिया भर के सागर किस तरह प्लास्टिक कचरे की गहरी समस्या से जूझ रहे है. शोध से जुड़े आस्ट्रेलिया के तस्मानिया विश्वविद्यालय के मरीन एडं अंटार्कटिक स्टडीज के अध्येता जेनिफर लावर्स ने कहा कि उनका परंपरागत तरीके से अनुमान है कि जमा हुये 41 करोड़ 40 लाख टुकड़ों का वजन 238 टन हो सकता है, क्योंकि उन्होंने केवल दस सेंटीमीटर की गहराई तक से ही नमूने एकत्र किए हैं और वे कई तटों पर नहीं पहुंच सके, जिन्हें कचरा ‘हॉटस्पॉट” कहा जाता है.

गौरतलब है कि कई शोधों से यह बात सामने आ चुकी है कि प्लास्टिक प्रदूषण से वन्य जीवों को खतरा बढ़ रहा है और यह मानव जीवन के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें