15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूडान में प्रदर्शनकारियों के साथ 72 घंटे के लिए वार्ता निलंबित

खार्तूम : सूडान के सैन्य शासक जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में नागरिक शासन लागू करने को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ चल रही वार्ता 72 घंटों के लिए निलंबित कर दी गयी है. बुरहान के इस बयान का सरकारी टेलीविजन पर गुरुवार को सीधा प्रसारण किया गया. बुरहान ने […]

खार्तूम : सूडान के सैन्य शासक जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में नागरिक शासन लागू करने को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ चल रही वार्ता 72 घंटों के लिए निलंबित कर दी गयी है. बुरहान के इस बयान का सरकारी टेलीविजन पर गुरुवार को सीधा प्रसारण किया गया.

बुरहान ने कहा, ‘हमने समझौता करने के लिए उचित माहौल तैयार करने के मकसद से नागरिक शासन के मसले पर चल रही बातचीत 72 घंटे के लिए निलंबित कर दी है.’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से खार्तूम में सड़क पर लगाये गये अवरोधक हटाने, राजधानी एवं अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए पुल खोलने और ‘सुरक्षा बलों को उकसाना बंद करने’ की मांग की.

सैन्य जनरलों और प्रदर्शनकारियों के नेताओं के बीच सूडान का शासन चलाने के लिए तीन वर्ष के लिए एक नयी शासकीय इकाई बनाने को लेकर अंतिम समझौता होने की उम्मीद की जा रही थी.

देश में उमर अल बशीर के तख्तापलपट के बाद से सत्ता संभाल रही सैन्य परिषद के प्रमुख बुरहान ने वार्ता के अहम एवं अंतिम चरण को निलंबित करने के इस निर्णय को सही बताते हुए कहा कि राजधानी में सुरक्षा हालात खराब हो गये हैं. इससे पहले प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने भी बताया था कि सैन्य परिषद ने वार्ता निलंबित कर दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel