21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी बोले, ममता ने लोकतंत्र का गला घोंटा, 300 का आंकड़ा पार करेगी भाजपा, 23 को फिर से बनूंगा पीएम

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. श्री मोदी ने बशीरहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, जिनकी तृणमूल ने हत्या की है. जो घायल हैं. उनके स्वस्थ होने की […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने लोकतंत्र का गला घोट दिया है. श्री मोदी ने बशीरहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, जिनकी तृणमूल ने हत्या की है. जो घायल हैं. उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोकतंत्र के लिए आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छा शक्ति पूरा देश देख रहा है. दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गये हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति आपकी श्रद्धा को लेकर बंगाल के भाई-बहन डटकर खड़े हैं. आपका यही हौसला आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा.

उन्होंने कहा, ‘कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी है. आज पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर से दीदी घबरा गयी हैं और घबरायी हुई दीदी इस स्तर पर उतर आयी है. यह भी देश और दुनिया देख रही है. ममता दीदी ने दो दिन पहले ही एलान किया था और कहा था वह ईंट-ईंट का बदला लेगी, इंच-इंच का बदला लेगी. यह उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषित किया था.’

मोदी ने कहा, ‘उन्होंने (ममता बनर्जी ने) घोषित एजेंडा 24 घंटे के भीतर ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करवा दिया. उनके रोड शो पर हमला कर हिंसा करके डराने की भरसक कोशिश की गयी. हिंसा के बाद दीदी आप और आपके दरबारी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसकी पोल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही खोलनी शुरू कर दी है.’

उन्होंने कहा, ‘दीदी लोकतंत्र में आपने जो कर रखा है, याद करें इस लोकतंत्र ने आपको कितने मान से, सम्मान से, भरोसे से मुख्यमंत्री का पद दिया और सत्ता के नशे में दीदी आप उसी लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू हैं. दीदी, अरे सत्ता तो सेवा का माध्यम होती है. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दीदी, जनता को धोखा, चिटफंड के नाम पर गरीब के पैसे लूटा, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर बैठो और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगें, तो गालियां देने पर, हिंसा आगजनी कराने लगी, धकमियां देने लगी. आपकी गाली और धमिकयों से मोदी डर जायेगा. ममता दीदी आसानी से डिगने वालों में मोदी नहीं है. आपको यह पता नहीं है कि मोदी का रक्षाकवच 130 करोड़ देशवासी हैं. आपकी गालियां और धमकियों का असर मुझ पर नहीं होता है. दीदी बांग्ला परंपरा को तार-तार कर रही हैं.’

मोदी ने कहा कि दीदी अपनी ही परछाई से ही बखौलायी हुई हैं, क्योंकि उनकी जमीन खिसक गयी है. आज बंगाल के चप्पे-चप्पे से एक ही आवाज आ रही है. वर्ष 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जाने रहा है. 2019 से साफ. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी जिस तरह से भड़की हुई हैं, हिंसा कर रही हैं, उससे एक और बात स्पष्ट हो गयी है. पश्चिम बंगाल के लोगों के आशीर्वाद से देश में भाजपा अकेले अपने दम पर. पांचवें और छठे चरण मतदान में जितने सर्वे आये हैं, सबमें सिर्फ भाजपा को पूर्ण बहुमत दिखा रहा है.

300 की सीटों आंकड़ा पार करेगी भाजपा

मोदी ने कहा कि दीदी की बौखालट देख कर बंगाल हमें 300 सीटें पार करवायेगा. यानी भाजपा 300 सीट पार कर जायेगी और बंगाल इसमें बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. जब अकेले 300 पार कर लेगी, एनडीए को और भी ज्यादा सीट मिलने वाली है. दीदी को लगता था कि वह यहां के लोगों को धोखा देकर राज करते रहेगी. भाजपा नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही है. वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. उम्मीदवारों पर हमले किये जा रहे हैं. नेताजी के पौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा. बंगाल को किस युग में ले जाने ऐसा ही कुछ इमरजेंसी के बाद चुनाव में हुआ था. लोगों को वोट करने से रोका गया था.

बंगाल फिर से लौटा इमरजेंसी के दौर में

बंगाल को इमरजेंसी के उस दौर में ले आयी है. हमारी लड़ाई बंगाल की जनता के खिलाफ छेड़ी है. बंगाल की जनता चुपचाप कमल पर दबा कर यह 21वीं सदी का भारत है. पश्चिम बंगाल की जनता आसमान पर चढ़ा सकती है, तो आपको जमीन पर भी ला सकती है. यह लोकतंत्र है. जिन बेटियों को जल में डालने का काम कर रही है. वही सजा देने वाली है. आपको सबक सीखने वाली है. यह भूमि मां दुर्गा की है. मां सरस्वती की है. आपने बेटियों को अपमान करके मां का भी अपमान किया है.

ममता से कहा बनायें मेरी तस्वीर, प्रधानमंत्री बनने के बाद दें

उन्होंने कहा : एक सवाल, एक तस्वीर के लिए इतना गुस्सा, आप तो खुद आर्टिस्ट है. आप चित्रकार हैं. नारदा सारदा का नाम जपते हुए आपकी पेंटिंग करोड़ों रुपये में बिका करती है. इस मंच से आग्रह करता हूं कि आपका गुस्सा ठंडा करने के. आप गंदे से गंदे मेरा एक चित्र बनायें, आप जरूर बनायें और 23 मई के बाद मेरा फिर से प्रधानमंत्री का शपथ होने के बाद भद्दे से भद्दे तस्वीर भेंट करें और प्यार से स्वीकार करुंगा और जिंदगी भर साथ रखूंगा. मैं एफआइआर नहीं करूंगा. दीदी पश्चिम बंगाल के विकास की नहीं, वरन सिर्फ अपने वोट बैंक के बारे में सोच रही हैं.

उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद मोदी की सरकार आयेगी और घुसपैठियों की पहचान करेगी. इसके साथ ही भारत माता की जय बोलने वालों की नागरिकता का प्रबंध किया जायेगा. भारत सरकार की योजना का लाभ मिल पाये. इसका इंतजाम किया जायेगा. ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि तृणमूल के सिंडिकेटराज में नहीं रहना पड़े. वह कहती है कि भारत के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाने को तैयार नहीं है. वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें