21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, इस सूची में तीसरा नाम भारत का जुड़ गया : अमित शाह

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज ये मेरी 288 वीं लोकसभा है जहां मैं आया हूं, मैं देश में चारो दिशाओं में घूमता हुआ आज करनाल -पानीपत की भूमि आया हूं और चारों तरफ एक ही नारा सुनाई पड़ता है – मोदी, मोदी…ये […]

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज ये मेरी 288 वीं लोकसभा है जहां मैं आया हूं, मैं देश में चारो दिशाओं में घूमता हुआ आज करनाल -पानीपत की भूमि आया हूं और चारों तरफ एक ही नारा सुनाई पड़ता है – मोदी, मोदी…ये महज एक चुनावी नारा नहीं बल्कि देश की 125 करोड़ जनता का नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीबी देखी है और उसकी पीड़ा क्या होती है वो उन्होंने झेला है. एक चाय बेचने वाले से देश का प्रधानमंत्री बनने तक का सफर मोदी जी ने तय किया है.

भाजपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि 5 साल के अंदर मोदी जी ने 7 करोड़ गरीब माताओं के घर में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं और बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार मोदी सरकार ने दिया है. 50 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा पहुंचाने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया है.

शाह ने आगे कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नीव रखने का काम हो या करनाल की बेटी कल्पना चावला के नाम से अस्पताल बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय बनाने का काम हो या कुरुक्षेत्र की भूमि पर ज्ञानानन्द जी की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ गीता महोत्सव मनाने का काम, ये सब मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार पंचायत के अंदर पढ़ी लिखी बहनें और भाई हो, इसकी शुरुआत यहां की भाजपा सरकार ने की है. हरियाणा में 42% माताएं बहनें पंचायतों में प्रतिनिधि बनकर सेवा करने का काम कर रही हैं.

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते हैं. एक अमेरिका और दूसरा इजराइल है. इन दो देशों की सूची में मोदी जी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का किया है. उन्होंने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद देश में खुशियां मनाई जाने लगी. मगर 2 जगह मातम छा गया. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा के कार्यालय में. मैं पशोपेश में पड़ गया कि आतंकी तो पाकिस्तान के मरें हैं, इन्हें दुःख क्यों हैं वो इनके चचेरे ममेरे भाई थे क्या ? देश की सुरक्षा के साथ हम कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे. चुनाव आएंगे, जायेंगे, हारेंगे, जीतेंगे लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता मां भारती की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

आगे शाह ने कहा कि हरियाणा को बहुत समय बाद डबल इंजन सरकार मिली है. जिससे हरियाणा दिन दौगुनी रात चौगुनी गति से विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं. राहुल बाबा एंड कंपनी कहती है कि घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहिए. फिर से मोदी सरकार बना दो तो कश्मीर से कन्याकुमारी और कोलकाता से कच्छ तक एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel