15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UAE में भारतीय हुआ मालामाल, जीत ली 28 करोड़ की लॉटरी

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह शहर में रहनेवाले भारतीय शोजित केएस ने 1.5 करोड़ दिरहम (लगभग 40 लाख डॉलर / 28.25 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है. ‘अबू धाबी ड्यूटी फ्री बिग टिकट’ ड्राॅ में शोजित का नाम निकला है. इस ड्राॅ का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया. शोजित के एस […]

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह शहर में रहनेवाले भारतीय शोजित केएस ने 1.5 करोड़ दिरहम (लगभग 40 लाख डॉलर / 28.25 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है. ‘अबू धाबी ड्यूटी फ्री बिग टिकट’ ड्राॅ में शोजित का नाम निकला है. इस ड्राॅ का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया.

शोजित के एस को शुक्रवार के दिन विजेता घोषित किया गया. शोजित ने एक अप्रैल को ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह जीते हैं. अधिकारियों ने यह खुशखबरी उन्हें सुनाने के लिए उनसे संपर्क करने की बार-बारकोशिश की,लेकिन वह अनजाने में फोन काट दे रहे थे.

स्थानीय अखबार ‘खलीज टाइम्स’ के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, हर माह अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करनेवाले रिचर्ड ने बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था.

एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे. इसके अलावा आठ अन्य भारतीय और एक पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel