कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दो चरणों का मतदान हो चुका है और तीसरे का कल है. ऐसे में जो सूचनाएं हमारे पास आ रही हैं, उनके अनुसार भाजपा को इन चरणों में बढ़त मिल चुकी है और देश की जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इच्छुक दिख रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत की सूचना मिल रही है. यही कारण है कि ममता दीदी की नींद उड़ गयी है.
अमित शाह ने दावा किया कि 2022 तक देश में एक भी व्यक्ति, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास घर, बिजली, गैस, पीने का पानी, शौचालय न हो और एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास स्वास्थ्य की सुरक्षा न हो.
उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है. विपक्ष अपना न कोई नेता, न नीति देश के सामने रख पाया है.उन्होंने दावा किया कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भाजपा स्पष्ट नीति लाई है. चाहे आतंकवाद हो, एनआरसी हो, सिटिजन अमेंडमेंट बिल हो, चाहे धारा 370 और 35ए को हटाने की बात हो. इस सभी बातों पर हमने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट नीति अपनाई है और सरकार में आने के बाद हम सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर आयेंगे.साध्वी प्रज्ञा के मामले में अमित शाह ने कहा कि हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाना गया था, दुनिया में देश की संस्कृति को बदनाम किया गया, कोर्ट में केस चला तो इसे फर्जी पाया गया. साध्वी प्रज्ञा को झूठे केस में फंसाया गया है.