शाहजहांपुर : आज पूरे देश में मोदी- मोदी का नारा सुनाई दे रहा है क्योंकि देश की जनता तय कर चुकी है कि वो फिर से देश की कमान नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना चाहती है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उक्त बातें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही.
आज आयुष्मान योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ लोगों का 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्च उठाने का काम मोदी सरकार कर रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त अंबेडकर जी की याद आती है, चुनाव जीतने के बाद वे सिर्फ अपनी मूर्तियां लगवाती हैं. जबकि नरेंद्र मोदी ने दलित समाज के उत्कर्ष और उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं.