बदायूं (उत्तर प्रदेश) : बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां एक संयुक्त रैली में कहा कि भाजपा के शासन में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र में जो दावे किये गये हैं वे खोखले हैं.
Mayawati on UP CM remark,"Agar Congress,SP,BSP ko 'Ali' par vishwaas hai toh humein 'Bajrangbali' par vishwaas hai": Hamare Ali aur Bajrangbali dono hain. Bajrangbali isliye bhi chaiye kyunki ye meri dalit jaati se jude hain, inki jaati ki khoj maine nahi ki, khud UP CM ne ki hai pic.twitter.com/LSfI07KJs0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2019
उन्होंने कहा, ”ये चुनाव नफरत की दीवार को गिराने का चुनाव है … आपस में भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है….” गठबंधन की इस रैली में अखिलेश के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मंच साझा किया. अखिलेश ने कहा, ”ये चुनाव ऐतिहासिक है .ये केवल लोकसभा जीतने का चुनाव नहीं है .देश को नयी दिशा में ले जाने वाला चुनाव है .परिवर्तन लाने का चुनाव है .जो गरीबों का अपमान हुआ है, उन्हें सम्मान दिलाने का ये चुनाव है.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ”कभी चाय वाला बनकर आये थे हमारे बीच में और अब कह रहे हैं कि हम चौकीदार बनकर आ रहे हैं .इस बार चौकीदार की चौकी छीनने का काम करना है.”