10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा-बसपा की संयुक्त रैली में बोले अखिलेश, समाज को बांटकर राज करना चाहती है भाजपा

बदायूं (उत्तर प्रदेश) : बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां एक संयुक्त रैली में कहा कि भाजपा के शासन में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र में जो दावे किये गये हैं वे खोखले हैं. मायावती ने सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त रैली में कहा कि […]

बदायूं (उत्तर प्रदेश) : बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां एक संयुक्त रैली में कहा कि भाजपा के शासन में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र में जो दावे किये गये हैं वे खोखले हैं.

मायावती ने सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त रैली में कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को ‘अली’ पर भरोसा है तो हमें बजरंग बलि पर विश्वास है, तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे अली और बजरंग बलि दोनों हैं. हमें बजरंग बलि इसलिए भी चाहिए क्योंकि ये मेरी दलित जाति से जुड़े हैं और इनकी जाति की खोज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही की है. मायावती ने कहा कि हम गरीबोंके एकाउंट मेंपैसे नहींडालेंगे बल्कि उनकी गरीबी को स्थायी रूप से समाप्त करेंगे.
रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि नया देशतभी बनेगा जब देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस चुनाव मेंभारी मतोंसे जीतेगी. हमेंहर वर्ग के लोगोंका समर्थन मिल रहा है. यह चुनाव गरीबों को सम्मान दिलाने का चुनाव है. भाजपा देश में लोगों को बांटकर राज करना चाहती है. अखिलेश ने यहां गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित एक रैली में कहा, ”भाजपा के लोग नफरत की खाई पैदा कर रहे हैं .जिस तरह अंग्रेजों ने हमें आपको बांटा था और राज किया था, उसी तरह भाजपा के लोग समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं .”

उन्होंने कहा, ”ये चुनाव नफरत की दीवार को गिराने का चुनाव है … आपस में भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है….” गठबंधन की इस रैली में अखिलेश के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मंच साझा किया. अखिलेश ने कहा, ”ये चुनाव ऐतिहासिक है .ये केवल लोकसभा जीतने का चुनाव नहीं है .देश को नयी दिशा में ले जाने वाला चुनाव है .परिवर्तन लाने का चुनाव है .जो गरीबों का अपमान हुआ है, उन्हें सम्मान दिलाने का ये चुनाव है.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ”कभी चाय वाला बनकर आये थे हमारे बीच में और अब कह रहे हैं कि हम चौकीदार बनकर आ रहे हैं .इस बार चौकीदार की चौकी छीनने का काम करना है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें