12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : फिल्मी हस्तियों के मुकाबले से रंगीन हुआ चुनाव

अजय विद्यार्थी भाजपा सांसद-गायक बाबुल सुप्रियो के खिलाफ तृणमूल ने अभिनेत्री मुनमुन सेन को उतारा कोलकाता : ‍एक ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया है, तो दूसरा अपनी आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बनाने की कला में माहिर है. पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों ही दो अलग-अलग पार्टियों से […]

अजय विद्यार्थी

भाजपा सांसद-गायक बाबुल सुप्रियो के खिलाफ तृणमूल ने अभिनेत्री मुनमुन सेन को उतारा

कोलकाता : ‍एक ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया है, तो दूसरा अपनी आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बनाने की कला में माहिर है. पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों ही दो अलग-अलग पार्टियों से जीत हासिल कर सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में अभिनय और आवाज की दुनिया की दो हस्तियां एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.

अपने अभिनय और अदाओं से वर्षों तक बंगाल के दर्शकों को लुभा चुकीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद और प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेत्री सुचित्रा सेन की पुत्री-अभिनेत्री मुनमुन सेन को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के हिंदी बहुल संसदीय क्षेत्र आसनसोल से मनमोहक आवाज के बादशाह माने जाने वाले, फिल्मों के पार्श्वगायक, मंत्री व भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. फिल्मी जगत की दो हस्तियों से मुकाबले से आसनसोल की चुनावी छटा बहुत ही रंगीन हो गयी है. अपने चुनाव प्रचार में बाबुल अपने गीतों व गानों के माध्यम से मतदाताओं को लुभा रहे हैं, तो मुनमुन सेन अपने ग्लैमर से मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आसनसोल में 29 अप्रैल को मतदान है.

फिल्म व नाट्य से जुड़ीं कई हस्तियां मैदान में : हालांकि, प बंगाल में इस चुनाव में तृणमूल ने ऐसी कई हस्तियों को उतारा है. आसनसोल से मुनमुन सेन, घाटाल से अभिनेता देव, यादवपुर से मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट से नुसरत जहां, बीरभूम से शताब्दी राय और बालूरघाट से अर्पिता घोष सियासत के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वहीं, भाजपा के टिकट पर आसनसोल से बाबुल सुप्रियो, हुगली से अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी और उलबेड़िया से जय बनर्जी चुनाव मैदान में हैं. 42 लोकसभा सीट वाले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने छह तथा भाजपा ने तीन फिल्मी जगत की हस्तियों को उम्मीदवार बनाया है.

जीत के बाद नहीं दिखते फिल्मी सितारे

2014 के लोस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने मुनमुन सेन और संध्या राय, तापस पाल, शताब्दी राय व दीपक अधिकारी को मैदान में उतारा था, इस चुनाव में अभिनेता तापस पाल और संध्या राय को तृणमूल ने टिकट नहीं दिया, जबकि अभिनेता देव और अभिनेत्री शताब्दी को उनके पुराने क्षेत्र क्रमश: घाटाल व बीरभूम से उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन अभिनेत्री मुनमुन सेन को बांकुड़ा की जगह आसनसोल से भाजपा के सांसद व गायक बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनाव में फिल्मी सितारे जीत तो जाते हैं, लेकिन वे अपने चुनाव क्षेत्रों के दौरे पर नहीं आते.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel