सात बार के चैंपियन रोजर फ़ेडरर और शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.
क्वार्टर फ़ाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त फ़ेडरर ने अपने ही देश के स्टैनिस्लास वावरिंका को 3-6, 7-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया.
जोकोविच ने क्वार्टर फ़ाइनल में मारिन चिलिच को कड़े मुक़ाबले में 6-1, 3-6, 6-7, 6-2, 6-2 से हराकर लगातार पांचवी बार विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.
सेमी फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला ग्रिगोर दिमित्रोफ़ से होगा, जिन्होंने मौजूदा चैंपियन एंडी मरे को मात दी.
दूसरी ओर भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
तीसरे दौर के मैच में पेस-स्टेपानेक ने जे रोजेर और एच टेकाउ की जोड़ी को 6-4, 6-7, 6-3, 7-5 से हराया.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)