15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान का दावा : भारत के सबूत पर जैश सरगना मसूद अजहर के भाई समेत 44 आतंकी गिरफ्तार

इस्लामाबाद : भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ नकेल कसे जाने के बाद पाकिस्तान के गृहराज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने दावा किया है कि पुलवामा हमले को लेकर भारत की ओर से सौंपे गये डोजियर के बाद पाकिस्तान ने भारत के पुलवामा में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद […]

इस्लामाबाद : भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ नकेल कसे जाने के बाद पाकिस्तान के गृहराज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने दावा किया है कि पुलवामा हमले को लेकर भारत की ओर से सौंपे गये डोजियर के बाद पाकिस्तान ने भारत के पुलवामा में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई सहित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 44 आतंकियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पाकिस्तान ने उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकी संगठनों पर लगाम कसने तथा उन्हें मिलने वाले धन पर रोक लगाने के लिए वैश्विक समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच यह कार्रवाई की है.

इसे भी देखें : CRPF पर हमले की मसूद अजहर ने रची साजिश, मास्टरमाइंड है पुलवामा का आदिल

गृह राज्यमंत्री शहरयार खान अफरीदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्रवाई में पकड़े गये 44 आतंकियों में अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और एक अन्य आतंकी हम्माद अजहर शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पिछले सप्ताह पाकिस्तान को सौंपे गये डॉजियर में मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर के नाम शामिल थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी दबाव में नहीं की गयी है.

मंत्री ने कहा कि सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब पाकिस्तान ने सोमवार को व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने की सुचारू प्रक्रिया के लिए एक कानून लागू किया था. इस आदेश की व्याख्या करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने देश में सक्रिय सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें