मेंज़बान ब्राज़ील ने विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को चिली को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल नें अपनी जगह पक्की कर ली है.
निर्धारित समय तक दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनो टीमें 1-1 से बराबरी पर थी जिसके बाद मैच का फ़ैसला पेनाल्टी किक के आधार पर हुआ.
पेनाल्टी किक में ब्राज़ील के गोलकीपर जूलियो सीजर हीरो साबित हुए और उन्होने दो बेहतरीन बचाव कर ब्राज़ील के दर्शको को स्टेडियम में जश्न मनाने का अवसर दे दिया जबकि चिली के जारा ने अपना शॉट बाहर मार दिया.
हार के बाद चिली के खिलाड़ी और भारी संख्या में स्टेडियम में मौजूद उसके समर्थक आंसूओं में डूब गए.
पेनाल्टी किक में ब्राज़ील के डेविड लूइज़ ने पहला गोल कर ब्राज़ील को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई. दूसरी तरफ चिली के पिनीला का शॉट ब्राज़ील गोलकीपर सीजर ने रोककर चिली की सांसे थाम दी.
इसके बाद ब्राज़ील के विलियन ने अपना शॉट गोल बॉक्स के बाहर मार दिया.
वैसे इसका नुक़सान ब्राज़ील को नही हुआ क्योंकि उसके गोलकीपर सीजर ने एलेक्सिज़ सांचेज़ का शॉट रोक लिया.
अब बारी ब्राज़ील की थी. पेनाल्टी शूट आउट की इस तीसरी किक को मार्सेले ने गोल में बदलने में कोई ग़लती नही की.
अब ब्राज़ील के पास पेनाल्टी शूट आउट में 2-0 की बढ़त थी. इसके बाद चिली के एरेंगुएज़ ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया.
पर अभी तमाशा बाक़ी था. ब्राज़ील के अनुभवी खिलाड़ी हल्क का शॉट चिली के गोलकीपर ब्रावो ने बचा लिया.
इसके बाद चिली के मार्सेलो डियाज़ ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया.
ऐसे में ब्राज़ील के दिलो की घडकन बने चुके नेमार ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर ब्राज़ील को 3-2 की बढ़त दिला दी.
अंतिम पेनाल्टी किक चिली के गोंज़ालो जारा ने ली लेकिन शायद भाग्य चिली के साथ नही था.
उनका शॉट गोल बाक्स से टकराकर बाहर निकला और इसके साथ ही चिली भी विश्व कप से बाहर हो गया.
ब्राज़ील ने 3-2 में मैच अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले निर्घारित समय में ब्राज़ील ने खेल के 18वें मिनट में डेविड लूइज़ के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त ली थी जिसे 32 में मिनट में चिली के एलेक्सिज़ सांचेज़ ने गोलकर 1-1 से बराबर किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)