19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या युद्ध के लिए तैयार है पाकिस्तान ? सेना ने दिया ये बयान

इस्लामाबाद : क्‍या पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर चुका है ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाक सेना ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि ‘भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण’ का करारा जवाब देने के लिए ‘पूरी तरह तैयार’ है. पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनके […]

इस्लामाबाद : क्‍या पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर चुका है ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाक सेना ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि ‘भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण’ का करारा जवाब देने के लिए ‘पूरी तरह तैयार’ है. पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनके देश की सशस्त्र सेना ‘‘भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस” का करारा जवाब देने के लिए ‘‘पूरी तरह तैयार” है.

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने वायु सेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान से मुलाकात की और दोनों प्रमुखों ने खतरे और जवाब सहित ऑपरेशनल वातावरण पर विचार-विमर्श किया.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों प्रमुखों ने तैयारियों, समन्वय और तालमेल पर संतोष जाहिर किया. पाकिस्तान की सशस्त्र सेना भारत के किसी भी आक्रमण या दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.” पुलवामा में जैश ए मोहम्मद आतंकवादी समूह के आत्मघाती हमले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद से भारत और तनाव के बीच जारी तनाव के बीच उनका बयान आया है. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षा बलों को इसका बदला लेने की पूरी छूट दे दी गयी है.

गफूर ने कहा कि जनरल बाजवा ने हेडक्वार्टर्स रावलपिंडी कॉर्प्स का दौरा किया जहां उन्हें ऑपरेशनल स्थिति और नियंत्रण रेखा तथा अस्थायी सीमा रेखा पर तैयारियों से अवगत कराया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel