<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने देश में सालों से हो रही ’85 प्रतिशत की लूट को 100 प्रतिशत ख़त्म कर दिया है’ </p><p>प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने अपनी सरकार के काम भी गिनाए. </p><p>मोदी ने प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एंबेसडर बताया और कहा कि वो देश की क्षमताओं का प्रतीक हैं. </p><p>मोदी ने ये भी कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि भारतीय ‘जहां भी रहें सुरक्षित रहें और बीते साढ़े चार साल में संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को सरकार के प्रयासों से मदद मिली है.'</p><h1>सिर्फ़ कागज़ पर थे सात करोड़ लोग </h1><p>मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा, "आप में से अनेक लोगों ने हमारे देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर कही एक बात जरूर सुनी होगी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली से जो पैसा भेजती है, उसका सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोगों तक पहुंच पाता है. लेकिन अफसोस ये रहा कि बाद के अपने 10-15 साल के शासन में भी इस लूट को बंद करने का प्रयास नहीं किया गया. देश का मध्यम वर्ग ईमानदारी से टैक्स देता रहा, और जो पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही, वो इस 85 प्रतिशत की लूट को देखकर भी अनदेखा करती रही "</p><p>लेकिन कांग्रेस ने पहले की सरकारों पर पीएम मोदी के आरोपों की कड़ी निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकारों पर आक्षेप लगाना, उनको बदनाम करना उचित नहीं.</p><p>आनंद शर्मा ने कहा, "हम सोचते थे कि शायद हाल के चुनाव के बाद जो संदेश गए हैं, उससे पीएम की मानसिकता बदलेगी. लेकिन जैसे वे मतदाताओं को अपनी भ्रामक बातों से लुभा लेते हैं. वैसे ही वे प्रवासी भारतीय दिवस पर उन्होंने कहा."</p><p>उन्होंने कहा कि किसी भी पीएम के लिए सिर झुकाने वाली बात है. उन्होंने अपने पद की गरिमा कम की है. पीएम की बात पर विश्वास किया जाय, तो भारत में सब कुछ हो चुका है. कुछ करने की ज़रूरत नहीं.</p><p>दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस लीकेज को पूरी तरह बंद कर दिया है. </p><p>उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने बीते साढ़े चार वर्षों में अलग-अलग योजनाओं के तहत 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए सीधे लोगों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं. अब आप अंदाज़ा लगाइए, अगर देश पुराने तौर तरीक़ों से ही चल रहा होता, तो आज भी इस 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए में से 4 लाख 91 हजार करोड़ रुपए लीक हो रहे होते."</p><p>प्रधानमंत्री मोदी ने ये दावा भी किया कि उनकी सरकार ने क़रीब सात करोड़ फर्ज़ी लोगों की पहचानकर उन्हें व्यवस्था से हटाया है. मोदी ने कहा कि ये लोग कभी जन्मे ही नहीं थे.</p><p>उन्होंने कहा, "आप सोचिए, पूरे ब्रिटेन में, फ्रांस में, पूरे इटली में जितने लोग हैं, ऐसे अनेक देशों की जनसंख्या से ज़्यादा तो हमारे यहां वो लोग थे, जो सिर्फ़ कागजों में जी रहे थे और कागजों में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे थे." </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46931696">बीजेपी महागठबंधन का चेहरा न होने से बेचैन है?</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46905161">क्या इस समिट ने मोदी के पीएम बनने में मदद की?</a></p><h1>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सरकार की ओर से प्रवासियों की सुविधा के लिए किए गए काम भी गिनाए</h1> <ul> <li>साढ़े चार साल में संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को सरकार के प्रयास से मदद मिली </li> <li> चिप बेस्ट ई पासपोर्ट जारी करने की दिशा में काम जारी है </li> <li>सरकार सामाजिक सुरक्षा के लिए पासपोर्ट, वीज़ा, पीआईओ (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजन)और ओआईसी (ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड की प्रक्रियाएं आसान की जा रही हैं</li> <li>पूरी दुनिया में भारतीय दूतावासों और कांसुलेट को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है. </li> <li>पासपोर्ट के साथ वीजा़ नियम सरल किए जा रहे हैं. </li> <li>ई वीज़ा मिलने से समय की बचत हो रही है. </li> </ul><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46730056">प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46734943">नए साल में सामने आए मोदी 2.0</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46954460">जाट क्यों कह रहे हैं, ‘याचना नहीं रण होगा, संग्राम महाभीषण होगा'</a></p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a> कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
प्रवासी दिवस में मोदी बोले- 85 प्रतिशत लूट को 100 प्रतिशत ख़त्म किया
<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने देश में सालों से हो रही ’85 प्रतिशत की लूट को 100 प्रतिशत ख़त्म कर दिया है’ </p><p>प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने अपनी सरकार के काम भी गिनाए. </p><p>मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement