भारत में सार्वजनिक दीवारों पर वैसे तो अक़सर नारे या संदेश दिख जाते हैं, लेकिन अब स्ट्रीट आर्ट यानी दीवारों पर पेंटिंग्स का चलन बढ़ रहा है. यूं तो ग्रैफिटी का चलन कई देशों में है, पर आजकल दिल्ली की दीवारों पर तरह-तरह की नई पेंटिंग्स देखी जा सकती हैं. ये पेंटिंग्स भारतीय ही नहीं विदेशी कलाकारों ने भी बनाई हैं. स्ट्रीट आर्ट के बढ़ती लोकप्रियता पर बीबीसी संवाददाता सुशील झा की रिपोर्ट देखिए.
………………….
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम साढ़े पाँच बजे – ईटीवी राजस्थान
रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
शनिवार
रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू
पुन: प्रसारण – रात साढ़े आठ बजे –ईटीवी राजस्थान
पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे–ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
रविवार
पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल
रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 10.30 बजे – ईटीवी उर्दू