19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं गयी ट्रंप की अकड़, संवाददाताओं को शिष्ट तरीके से पेश आने को कहा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के उस फैसले को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसने उन्हें सीएनएन संवाददाता जिम एकोस्टा के प्रेस प्रमाणपत्र को बहाल करने के लिए बाध्य किया. ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि संवाददाताओं ने शिष्ट व्यवहार नहीं किया तो वह भविष्य के संवाददाता सम्मेलन छोड़ कर चले जायेंगे. सीएनएन […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत के उस फैसले को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसने उन्हें सीएनएन संवाददाता जिम एकोस्टा के प्रेस प्रमाणपत्र को बहाल करने के लिए बाध्य किया. ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि संवाददाताओं ने शिष्ट व्यवहार नहीं किया तो वह भविष्य के संवाददाता सम्मेलन छोड़ कर चले जायेंगे.

सीएनएन के व्हाइट हाउस संवाददाता एकोस्टा का प्रेस पास एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप के साथ बहस के बाद पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया गया था. व्हाइट हाउस ने एकोस्टा पर एक इंटर्न पर हाथ रखने का आरोप लगाया था. एकोस्टा और सीएनएन ने इस आरोप से इनकार किया था. अमेरिका की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस को एकोस्टा का प्रेस परिचयपत्र तत्काल बहाल करने का आदेश दिया. इस आदेश को मीडियाकर्मियों के लिए एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

ट्रंप ने फैसले को यह कहते हुए अधिक तवज्जो नहीं दी कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा, लोगों को शिष्ट तरीके से पेश आना होगा. उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी प्रेस द्वारा पालन किये जाने वाले नियम बना रहे हैं. इसमें सवालों की उन संख्या पर कायम रहना शामिल है जिस पर पहले सहमति बनी है. ट्रंप ने कहा, यदि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हम अदालत जायेंगे और वहां जीत दर्ज करेंगे. यद्यपि अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम बीच में छोड़कर चले जायेंगे और उसके बाद आप अधिक प्रसन्न नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें