10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय अमेरिकी छात्र ने पार्किंग की जगह ढूंढ़ने के लिए बनायी एल्गोरिदम

ह्यूस्टन : विश्व के सभी प्रमुख महानगरों की साझा समस्या कार पार्किंग का समाधान भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने गणित के माध्यम से निकालने का प्रयास किया है. छात्र ने कार पार्क करने के लिए जगह तलाश करने के मकसद से एक खास एल्गोरिदम (कलन विधि) विकसित की है. राजस्थान में पिलानी के […]

ह्यूस्टन : विश्व के सभी प्रमुख महानगरों की साझा समस्या कार पार्किंग का समाधान भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने गणित के माध्यम से निकालने का प्रयास किया है. छात्र ने कार पार्क करने के लिए जगह तलाश करने के मकसद से एक खास एल्गोरिदम (कलन विधि) विकसित की है.

राजस्थान में पिलानी के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में स्नातक साईं निखिल रेड्डी मेट्टुपल्ली, इन दिनों हंट्सविले में अल्बामा विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. रेड्डी को अपने काम के लिए 2018 के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ओपन हाउस प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान मिला था.

विश्वविद्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,साईं का काम बिग डाटा एनेलेटिक्स और सीखने की गहरी तकनीकों पर आधारित है. इससे उन वाहन चालकों को आसानी होगी, जो अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए खाली जगह की तलाश में रहते हैं.

बिग डाटा एनेलेटिक्स एक जटिल प्रक्रिया है और इसके जरिये बड़े और विभिन्न आंकड़ों के कई समुच्चयों का परीक्षण करके छिपे प्रारूपों, अज्ञात संबंधों, बाजार के चलन और ग्राहकों की पसंद के बारे में पता लगाया जाता है.

साईं ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि किसी विशिष्ट दिन दोपहर 11 बजे से एक बजे के बीच छात्रों और संकाय सदस्यों को गाड़ी खड़ी करने की जगह को ढूंढ़ने में खासी परेशानी हो रही हो. ऐसे में उनका समय व ईंधन खराब होता है और प्रदूषण बढ़ता है.

इसलिए जब भी कोई पार्किंग के लिए दाखिल हो, तो उसे यथाशीघ्र खाली जगह मिले, यह बहुत आवश्यक है. साईं को अपनी योजना में मूर्त रूप देने में कम्प्यूटर विज्ञान की सहायक प्राध्यापक विनीता मेनन की मदद लेनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें