21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त रूप से विकसित मिसाइल इंटरकॉप्टर का अमेरिका और जापान ने किया सफल परीक्षण

वाशिंगटन : अमेरिकाकी सेना ने शुक्रवार को नये इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण किया और मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्ण ध्वस्त कर दिया. अमेरिका ने यह नयी प्रणाली जापान के साथ मिलकर विकसित की है. इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं, जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे […]

वाशिंगटन : अमेरिकाकी सेना ने शुक्रवार को नये इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण किया और मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्ण ध्वस्त कर दिया. अमेरिका ने यह नयी प्रणाली जापान के साथ मिलकर विकसित की है.

इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत ऐसी मिसाइलें आती हैं, जो दुश्मन मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसे रोक कर नष्ट कर देती हैं. मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) ने एक बयान में कहा कि ‘यूएसएस जॉन फिन’ में सवार सैनिकों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पता लगाया, उसका पीछा किया और एसएम-3 ब्लॉक 11ए मिसाइल से रॉकेट दागकर उसे नष्ट कर दिया.

यह परीक्षण हवाई के पश्चिमी तट पर किया गया. इससे पहले जून, 2017 और जनवरी, 2018 में मिसाइल को रोक कर उसे नष्ट करने के दो परीक्षण असफल रहे थे.

एमडीए के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सैम ग्रीव्स ने कहा, ‘यह एक उम्दा उपलब्धि थी और एसएम-3 ब्लॉक 11 के लिए सुरक्षित वापस लौटना अहम मील का पत्थर है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें