21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिपोर्ट : अमेरिका में चार में से तीन H1B Visa भारतीयों के पास, फिर भी 6.32 लाख ग्रीन कार्ड पाने के इंतजार में…?

वाशिंगटन : अमेरिका में एच-1बी वीजा रखने वाले हर चार में से तीन व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं. अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ‘एच-1बी पेटिशन्स बाई जेंडर एंड कंट्री ऑफ बर्थ फिस्कल ईयर 2018′ रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 अक्टूबर तक अमेरिका में […]

वाशिंगटन : अमेरिका में एच-1बी वीजा रखने वाले हर चार में से तीन व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं. अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ‘एच-1बी पेटिशन्स बाई जेंडर एंड कंट्री ऑफ बर्थ फिस्कल ईयर 2018′ रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 अक्टूबर तक अमेरिका में एच-1 बी वीजा रखने वालों की संख्या 4,19,637 थी. इनमें से 3,09,986 भारतीय मूल के नागरिक हैं. यह बात दीगर है कि अप्रैल, 2018 के आकंड़े के मुताबिक, 6,32,219 भारतीय प्रवासी, उनकी पत्नियां और बच्चे ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में Green Card मिलने का इंतजार कर रहे हैं 6.32 लाख से अधिक भारतीय प्रवासी

एच-1 बी वीजा प्राप्त करने वाले भारतीयों में स्त्री-पुरुष असमानता बहुत अधिक है. विशेष सुविधा वाला यह वीजा रखने वाले 3,09,986 भारतीयों में केवल 63,220 यानी 20 प्रतिशत महिलाएं हैं. वहीं, 2,45,517 यानी 79.2 फीसदी पुरुष हैं. एच-1बी वीजा रखने वाले 1,249 लोगों को लापता या अन्य की श्रेणी में रखा गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुल एच-1बी वीजा का करीब 73.9 फीसदी भारतीयों के पास है. इसके बाद चीन के लोगों की बारी आती है. उनके पास करीब 11.2 फीसदी एच-1बी वीजा हैं.

इसके पहले, इसी हफ्ते 18 अक्टूबर को एक रिपोर्ट यह भी आयी थी कि अमेरिका में पिछले साल 60,394 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिले जबकि यहां स्थायी तौर पर रहकर काम करने की छूट देने वाली इस सुविधा के लिए 6,00,000 भारतीय इंतजार कर रहे थे. अप्रैल, 2018 के आकंड़े के मुताबिक, 6,32,219 भारतीय प्रवासी, उनकी पत्नियां और बच्चे ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल जिन 60,394 भारतीयों को ग्रीन कार्ड मिले, उनमें से 23,569 लोगों को रोजगार के आधार पर ये कार्ड मिले.

अमेरिका के गृह मंत्रालय की ओर से दो अक्टूबर को जारी आंकड़ों में कहा गया था कि ग्रीन कार्ड प्राप्त करने वाले भारतीयों की संख्या में मामूली कमी आयी है. वर्ष 2015 में जहां 64,116, वहीं 2016 में 64,687 लोगों को ग्रीन कार्ड मिले थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel