इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां श्रीलंका के उच्चायुक्त के कड़ी सुरक्षा वाले घर से कुछ अज्ञात चोरों ने 70,000 रुपये की कीमत के कुछ लैंप और टैप चोरी कर लिये. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में शनिवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, यहां श्रीलंका उच्चायोग के एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि चोरों ने उच्चायुक्त के आवास से पीतल के लैंप और बाथरूम के टैप चोरी कर लिये.
इसे भी पढ़ें : भारतीय राजदूत ने श्रीलंका में कैद मछुआरों से की मुलाकात, रिहाई का दिया भरोसा
पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि चोरी किये गये लैंप और टैप की अनुमानित कीमत 70,000 रुपये है. खबर में कहा गया है कि चोरी किये गये सामान की कीमत ज्यादा नहीं है, लेकिन बात यह है कि चोरों का राजदूत के घर में घुसना और बाहर निकलना सुरक्षा अधिकारियों के लिए हैरान करने वाला है. सुरक्षा अधिकारियों ने दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.