11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयरलैंड ने 5 करोड़ अकाउंट के सुरक्षा उल्लंघन के मामले में फेसबुक के खिलाफ जांच शुरू की

डबलिन : आयरलैंड के डेटा सरंक्षण प्राधिकरण ने 5 करोड़ अकाउंटों के सुरक्षा उल्लंघन का पता चलने के बाद फेसबुक की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को उठाया गया यह कदम ऐसे समय में आया है जब गत शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में सुरक्षा उल्लंघन की बात स्वीकारी थी. […]

डबलिन : आयरलैंड के डेटा सरंक्षण प्राधिकरण ने 5 करोड़ अकाउंटों के सुरक्षा उल्लंघन का पता चलने के बाद फेसबुक की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को उठाया गया यह कदम ऐसे समय में आया है जब गत शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में सुरक्षा उल्लंघन की बात स्वीकारी थी. उसने कहा था कि हमलावरों ने सितंबर में वेबसाइट के कोड की सुरक्षा को भेद दिया था जिससे उन्हें लोगों के अकान्ट तक पहुंच मिल सकती थी.

‘डेटा प्रोटेक्शन कमीशन’ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) ने फेसबुक डेटा सुरक्षा उल्लंघन के मामले में तीन अक्टूबर 2018 को जांच शुरू की है.” उन्होंने कहा, ‘‘खासतौर पर जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) के तहत फेसबुक के दायित्वों के अनुपालन की जांच की जाएगी ताकि निजी डेटा की सुरक्षा और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त तकनीकी और संगठनात्मक उपायों को लागू किया जा सके.
” इस आयरिश जांच को संशोधित यूरोपीय विनियमन कानून के पहले प्रमुख परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है, जो मई में लागू हुआ था. अगर नियमों के पालन में गलती पायी जाती है, तो ऐसे में फेसबुक पर उसके कुल वार्षिक कारोबार का चार प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है. हालांकि यूरोपीय संघ के एक शीर्ष डेटा गोपनीयता अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया फर्म पर अधिकतम जुर्माना लगने की संभावना नहीं है क्योंकि उसने कानून के मुताबिक 72 घंटे के भीतर डेटा सुरक्षा उल्लंघन की जानकारी देने के जरूरी प्रावधान का पालन किया है। फेसबुक ने 25 सितंबर को डेटा सुरक्षा भंग होने की बात स्वीकारी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel