पेरिस : लीबिया के तट पर इस महीने की शुरूआत में दो नौकाओं के डूब जाने की घटना में 20 बच्चों सहित 100 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गयी.
डॉक्टर्स विदआउट बॉडर्स (एमएसएफ) ने हादसे में जीवित बचे लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने एमएसएफ को बताया कि एक सितंबर को हवा वाली दो नौका लीबिया के तट से रवाना हुई. इसके बाद यह हादसा हुआ. प्रत्येक नौका में 160-160 लोग सवार थे.