क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत की नृत्य क्षमता की पहली झलक क्रिकेट प्रशंसकों ने देखी दिसंबर 2006 में जोहांसबर्ग के क्रिकेट मैदान में.
जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का मारा और पिच पर बल्ला हिला हिलाकर नाचने लगे.
घटना आठ साल पहले की है. अब श्रीसंत के खेलने के लिए क्रिकेट का मैदान भले ही नहीं है लेकिन अब वो डांस का अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्हें प्लेटफ़ॉर्म भी मिल गया है.
आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप के बाद क्रिकेट से निष्कासन झेल रहे क्रिकेटर श्रीसंत डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. ये शो सात जून से शुरू होगा.
‘बचपन से नाच रहा हूं’
मैदान में और मैदान के बाहर अपनी हरकतों की वजह से क्रिकेट के बिगड़ैल बच्चे की छवि रखने वाले श्रीसंत ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "मैं इस शो में हिस्सा लेकर दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि इंसान को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया. इस शो में मैं अपना सब कुछ झोंक दूंगा."
केरल के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत ने बताया कि डांस का शौक़ उन्हें स्कूल के ज़माने से ही था लेकिन क्रिकेट को करियर बनाने के बाद डांस उनसे छूट गया.
वो कहते हैं, "स्कूल में छूट गया ये शौक़ लेकिन अब मैं इस शो के ज़रिए इसे पूरा करूंगा. कोशिश करूंगा कि हर बार, हर एपिसोड में मैं 10 में से 10 नंबर ले सकूं."
श्रीसंत ने बताया कि शो के मद्देनज़र वो मुंबई ही शिफ़्ट हो गए हैं. वो कहते हैं, "उम्मीद करता हूं कि मेरे बुरे दिन बीत गए और अब अच्छे वक़्त की शुरुआत है."
वापसी की उम्मीद
क्रिकेट से निष्कासन और अपने आरोपों के बारे में वो कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि मैं इन मुश्किलों से बाहर आ जाऊंगा. क्रिकेट अब भी मेरा पहला प्यार है. और मैं वापसी ज़रूर करूंगा. चूंकि केस अभी चल रहा है इसलिए इससे ज़्यादा कहना ठीक नहीं होगा."
श्रीसंत ने पिछले साल दिसंबर में अपनी गर्लफ़्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली थी.
भुवनेश्वरी, राजस्थान के एक पूर्व राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. श्रीसंत ने बताया, "मेरी पत्नी ने इस मुश्किल घड़ी में मेरा बड़ा साथ दिया."
संगीत के अलावा श्रीसंत फ़िल्मों में भी हाथ आज़माने के लिए तैयार हैं. वो तमिल और तेलुगु में बनने वाली एक फ़िल्म में संगीत भी दे रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉइड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक और ट्विटर पेज से भी जुड़ सकते हैं.)