शंघाई : चीन के शंघाई शहर में पत्नी की हत्या करने के बाद तीन महीने तक उसका शव फ्रिज में छिपाकर रखने वाले व्यक्ति को यहां की एक अदालत ने आज मौत की सजा सुनायी.
अदालत ने 31 वर्षीय झू शियांगदोंग को वर्ष 2016 में पत्नी यांग लिपिंग की हत्या करने का दोषी करार दिया था. हत्या के बाद उसने शव को चादर में लपेटा और घर की बालकनी में रखे फ्रिज में छिपा दिया.
इसके बाद अगले तीन महीने तक उसने अपनी पत्नी के पैसों का घूमने-फिरने में भरपूर इस्तेमाल किया. यही नहीं, उसने पत्नी के वीचैट मैसेजिंग से उसके दोस्तों से रिश्तेदारों से बात भी की.