काबुल: काबुल में गुरुवार तड़के एक प्रशिक्षण सेंटर पर बंदूकधारी ने हमला कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. युद्ध से तबाह हुए इस देश में एक दिन पहले ही एक आत्मघाती हमले में 48 छात्रों की मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें
रूस और चीन की कंपनी पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध
London Police ने भारत को लौटायी बुद्ध की 12वीं सदी की कांस्य मूर्ति
पाकिस्तान की नवनिर्वाचित संसद ने इमरान खान के सहयोगी को चुना अध्यक्ष
काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानिकजई ने बताया, ‘बंदूकधारी और सुरक्षा बलों की बीच झड़प जारी है और इस क्षेत्र की घेराबंदी कर लीगयीहै.’ नाम न जाहिर करने की शर्त पर घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि की है.