Advertisement
बोलो सारे एक साथ जय-जय बाबा बैद्यनाथ
देवघर : कांवरिया पथ में गुरुवार को कांवरियों की भीड़ में सुबह से ही कमी थी. सुबह पांच बजे से 10 बजे तक दो हजार प्रति घंटे कांवरिये झारखंड की सीमा दुम्मा में प्रवेश कर रहे थे, दोपहर बाद यह रफ्तार धीमी पड़ गयी व एक हजार प्रति घंटे की रफ्तार से कांवरियों का दुम्मा […]
देवघर : कांवरिया पथ में गुरुवार को कांवरियों की भीड़ में सुबह से ही कमी थी. सुबह पांच बजे से 10 बजे तक दो हजार प्रति घंटे कांवरिये झारखंड की सीमा दुम्मा में प्रवेश कर रहे थे, दोपहर बाद यह रफ्तार धीमी पड़ गयी व एक हजार प्रति घंटे की रफ्तार से कांवरियों का दुम्मा में आगमन हो रहा था.
धूप में कांवरिये इंद्रवर्षा का आनंद लेते हुए बोलो सारे एक साथ जय-जय बाबा बैद्यनाथ…कांवर गीत के धुन में कांवरिये बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे थे. दुम्मा टोल गेट के पास कांवरियों को पर्यटन विभाग को स्क्रीन व कांवर गीत खूब प्रभावित कर रहा है. गुरुवार को धूप की वजह से कांवरिये सेवा शिविरों का लाभ प्राप्त कर रहे थे, उदयपुरा में सीसीएल के सेवा शिविर में अधिकांश कांवरिये अपने पैरों का मालिश कराकर थकान मिटा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement