11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोते की हत्या के आरोप में महिला को जेल

पक्षी ने महिला को काटा तो उसने पीट कर मार डाला, सिंगापुर कोर्ट ने सुनायी सजा सिंगापुर : तोता एक पक्षी है, जो आपकी आवाज की नकल करने में माहिर है. उसकी ये खासियत उसे इंसानों के लिए प्रिय बनाती है और इसकी यही लोकप्रियता से वह इंसान के बीच रहती है. लेकिन कभी ये […]

पक्षी ने महिला को काटा तो उसने पीट कर मार डाला, सिंगापुर कोर्ट ने सुनायी सजा

सिंगापुर : तोता एक पक्षी है, जो आपकी आवाज की नकल करने में माहिर है. उसकी ये खासियत उसे इंसानों के लिए प्रिय बनाती है और इसकी यही लोकप्रियता से वह इंसान के बीच रहती है. लेकिन कभी ये नहीं सुना होगा कि जिस इंसान को तोते ने इतना प्यार किया वो कभी इसकी जान भी ले सकता है. सिंगापुर में एक महिला ने तोते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वियतनाम मूल की एक 38 वर्षीय महिला थुई हैंग ने अपनी सौतली बेटी के तोते की हत्या की. सिंगापुर अदालत ने महिला को तोते की हत्या करने के मामले में चार हफ्ते के कारावास की सजा सुनायी है. घटना पिछले साल की 27 अक्तूबर की है, जब तोते ‘लकी’ ने महिला के दाहिने गाल में काट लिया था, इस पर गुस्साई महिला ने उसे पिजड़ें में ही मार डाला. स्थायी रूप से यहां रहने वाली हैंग ने तोते द्वारा काटे जाने के बाद तुरंत अपने 60 वर्षीय पति यू ची मेंग से इसकी शिकायत की और घर से उसे बाहर निकालने को कहा. लेकिन मेंग जब तक कुछ समझ पाता, तब तक महिला ने उस तोते की जान ले ली.
एक निजी चैनल के अनुसार जिस समय तोते ने हैंग को काटा उस वक्त वह उसकी सौतेली बेटी यू मे लिंग के कंधे पर बैठा था, उस वक्त लिंग बैठक में मौजूद थी. हैंग उसके पीछे आयी, इसी दौरान लकी उसकी तरफ उड़ा और दाहिनी गाल में काट लिया. इससे नाराज महिला ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
आरोपितों का क्रूरतापूर्ण काम : जज
जिला जज एडम नखोदा ने कहा कि आरोपी (हैंग) ने जानबूझ कर यह क्रूरता भरा काम किया था. हैंग ने पिछले महीने लकी की हत्या के मामले में अपनी गलती स्वीकार की थी.
तोते को बाहर निकालने की दी थी धमकी, इसके बाद मारा
कृषि खाद्य एवं वेटेरिनरी अधिकारी याप टेक चुआन ने अदालत को बताया कि क्रोध में उन्होने (हैंग ने) लकी को घर से तुरंत निकालने की धमकी दी और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह उसे मार देगी. अगले दिन मेंग और उनकी बेटी लिंग सुबह नाश्ते के लिए घर से बाहर गये. इसी दौरान हैंग ने एक थापी (बांस का कपड़े धोने के लिए बना मोगरा) लिया और लकी का पिंजड़ा खोला और उससे वह उसे तब तक पीटती रही, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. नाश्ते के बाद जब लिंग अपने पिता के साथ वापस लौटी, तो हैंग ने अपने पति को लकी का शव दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें