17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में मानवाधिकार के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र और भारत में ठनी

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था के प्रमुख की कश्मीर में मानव अधिकारों की स्थिति की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग के मुद्दे पर भारत और संयुक्त राष्ट्र एक तरह से आमने-सामने आ गया है. भारत ने उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया और इस पर चर्चा करना समय की […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था के प्रमुख की कश्मीर में मानव अधिकारों की स्थिति की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग के मुद्दे पर भारत और संयुक्त राष्ट्र एक तरह से आमने-सामने आ गया है. भारत ने उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया और इस पर चर्चा करना समय की बर्बादी बताया, तो संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने उस मांग का समर्थन कर दिया. गुतारेस ने कहा कि प्रमुख द्वारा कहीगयी बात इस मुद्दे पर ‘संयुक्त राष्ट्र के मत को दर्शाती’ है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : महबूबा की धमकी – PDP को तोड़ने की हुई कोशिश तो भुगतने होंगे खतरनाक अंजाम

गुतारेस नेगुरुवारको यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जैसा कि आप समझ सकते हैं कि उस मुद्दे पर मानवाधिकार उच्चायुक्त का हर कदम संयुक्त राष्ट्र के मत को दर्शाता है.’ कश्मीर पर पिछले महीने आयी मानवाधिकारों के उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन की रिपोर्ट में कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक स्वतंत्र जांच कराने का सुझाव दिया गया था. इसी संबंध में पूछे गये सवाल पर गुतारेस की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि तन्मय लाल ने इस हफ्ते कहा था कि ‘तथाकथित’ रिपोर्ट एक अधिकारी के स्पष्ट पूर्वाग्रह को दर्शाती है, जो बिना किसी आदेश के काम कर रहे थे और अप्रमाणित सूचनाओं पर निर्भर थे. लाल ने कहा था कि वह रिपोर्ट उस मंच के सदस्यों द्वारा विचार किये जाने के भी काबिल नहीं थी, जहां इसको रखा गया था.

इसे भी पढ़ें : Coal Scam : मुश्किल में नवीन जिंदल, विशेष अदालत ने अतिरिक्त आरोप तय करने का दिया आदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने गुतारेस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मानवाधिकार प्रमुख की रिपोर्ट को मानवाधिकार परिषद में किसी ने देखा तक नहीं. उन्होंने कहा, ‘मानवाधिकारों के उच्चायुक्त मानवाधिकार मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं यह तथ्यात्मक मुद्दा है. लेकिन, यह भी सच है कि उनकी रिपोर्ट पर किसी ने गौर नहीं किया है और किसी ने भी इसे ऐसे नहीं लिया है, जिसका समर्थन करने के लिए वह तैयार है. इसलिए उस रिपोर्ट का संदर्भ देना समय बर्बाद करने जैसा है.’

वहीं गुतारेस ने भी बताया कि मानवाधिकार उच्चायुक्त ने अपनी क्षमताओं और दक्षताओं का इस्तेमाल कर उस मुद्दे पर रिपोर्ट दी, जिसे उन्होंने मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिहाज से प्रासंगिक माना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें