साई (थाईलैंड) : थाईलैंड में बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे 12 बच्चों और कोच में से छह बच्चों को रविवार को गुफा से बाहर निकाल लिया गया. हालांकि फिलहाल खबर लिखे जाने तक लगभग 10 घंटे के लिए बचाव कार्य को रोक दिया गया है. यह जानकारी देश के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. रक्षा मंत्रालय के अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, ‘उनमें से छह लड़के गुफा से बाहर आ गए हैं.’
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार बचाव अभियान में अब तक 12 में से 6 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. गौरतलब है कि ‘ वाइल्ड बोर्स ‘ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है. ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए.
इस घटना ने समूचे थाईलैंड और दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अधिकारी लगातार लड़कों और उनके कोच को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे. बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने पत्रकारों से कहा , ‘आज बच्चों को बाहर निकालने के काम को अंजाम दिया जाएगा. लड़के किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.’
#BREAKING Four boys in Thai cave reach rescue camp, will walk out, official says pic.twitter.com/8zeOmm0DM8
— AFP News Agency (@AFP) July 8, 2018
इस पूरे कार्य में करीब 11 घंटे का समय लगेगा. अधिकारियों से आज सुबह मीडिया से कहा था कि वे गुफा के पास स्थित शिविर के पास की जगह को खाली कर दें. उन्होंने मीडियाकर्मियों को वहां से जाने को कहा जिससे ‘पीड़ितों’ की मदद की जा सके. पुलिस ने इस जगह लाउडस्पीकर से घोषणा की , ‘ सभी लोग जो अभियान से जुड़े नहीं हैं तत्काल इस इलाके से बाहर चले जाएं.
VIDEO: The rescue mission chief says the 12 boys trapped in a cave in northern Thailand will "come out in groups, one kid will be chaperoned by two caretakers" as rescue efforts begin following days of preparation pic.twitter.com/dvveDWs4FS
— AFP News Agency (@AFP) July 8, 2018