14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने सिंगापुर के चांगी नौसैन्य अड्डे का किया दौरा

सिंगापुर : सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चांगी नौसेना अड्डे का दौरा किया और वहां भारतीय नौसेना तथा रॉयल सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों एवं नौसैनिकों से मुलाकात की। प्रधामनंत्री के साथ सिंगापुर के वरिष्ठ रक्षा मंत्री मोहम्मद मलिकी उस्मान भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर […]

सिंगापुर : सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चांगी नौसेना अड्डे का दौरा किया और वहां भारतीय नौसेना तथा रॉयल सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों एवं नौसैनिकों से मुलाकात की। प्रधामनंत्री के साथ सिंगापुर के वरिष्ठ रक्षा मंत्री मोहम्मद मलिकी उस्मान भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत और सिंगापुर न केवल जमीन पर बल्कि समुद्र में भी सहयोग कर रहे हैं. चांगी नौसैन्य अड्डे पर मुझे दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग को देखने का अवसर मिला.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अबाधित नौसैन्य अभ्यासों और बढ़ते नौसैन्य सहयोग के 25 वर्ष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के वरिष्ठ रक्षा मंत्री मोहम्मद मलिकी उस्मान और अन्य पदाधिकारियों के साथ सिंगापुर नौसेना के आरएसएस फॉर्मिडेबल फ्रीगेट पर.”

मोदी ने आईएनएस सतपुड़ा पर सवार अधिकारियों और नौसैनिकों से भी बातचीत की। कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नौसैनिकों से मिलकर गर्व हुआ. चांगी नौसैन्य अड्डे पर तैनात आईएनएस सतपुड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सिंगापुर की यादगार यात्रा का शानदार समापन.”

भारत और सिंगापुर ने नौसैन्य जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के लिए आपसी समन्वय, साजोसामान और सेवाओं के सहयोग से संबंधित अपनी नौसेनाओं के बीच समझौते के कार्यान्वयन पर हस्ताक्षर किये. मोदी ने कल कहा था, ‘‘भारत की सशस्त्र सेनाएं विशेषतौर पर नौसेना शांति एवं सुरक्षा के साथ ही मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी बना रही हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें