19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : चेन्‍नई के लिए भाग्यशाली रहा वानखेड़े स्टेडियम

मुंबई : प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ‘भाग्यशाली’ स्थल रहा जहां टीम खिताबी मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनी. सीएसके की टीम आईपीएल 2018 में यहां तीन बार खेली और तीनों बार जीत दर्ज करने में सफल रही. […]

मुंबई : प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ‘भाग्यशाली’ स्थल रहा जहां टीम खिताबी मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनी.

सीएसके की टीम आईपीएल 2018 में यहां तीन बार खेली और तीनों बार जीत दर्ज करने में सफल रही. सीएसके ने हालांकि पहले दो मैचों में हार के कगार पर पहुंचने के बाद जीत दर्ज की थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन की नाबाद 117 रन की पारी की बदौलत टीम आसानी से 179 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही.

इसे भी पढ़ें…

IPL 11 : वाटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन

दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही चेन्नई की टीम ने अपने आईपीएल 2018 अभियान की शुरुआत इसी मैदान पर गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ की थी और इस मैच में ड्वेन ब्रावो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

इसे भी पढ़ें…

IPL जीतने के बाद बोले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धौनी : उम्र नहीं फिटनेस मायने रखती है

सीएसके की टीम इसके बाद पहले क्वालीफायर के लिए मुंबई पहुंची और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जुझारू पारी खेलते हुए स्थानीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत ने सीएसके की फाइनल में जगह सुनिश्चित की जहां रविवार को उसने हैदराबाद की टीम को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता.

इसे भी पढ़ें…

धाैनी ने बता दिया अभी कम नहीं हुई है ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें