15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश और तूफान से पाकिस्तान में तबाही, 15 की मौत, 22 घायल

लाहौर : पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में आई आंधी और फिर भारी बारिश ने कम से कम 15 लोगों की जान ले ली है और 22 अन्य जख्मी हो गए हैं. पंजाब प्रांत, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और संघ प्रशासित कबायली इलाके में भारी बारिश और तूफान आया है. ‘डॉन न्यूज’ ने रिपोर्ट दी है कि […]

लाहौर : पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में आई आंधी और फिर भारी बारिश ने कम से कम 15 लोगों की जान ले ली है और 22 अन्य जख्मी हो गए हैं. पंजाब प्रांत, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और संघ प्रशासित कबायली इलाके में भारी बारिश और तूफान आया है.

‘डॉन न्यूज’ ने रिपोर्ट दी है कि इलाके में तूफान आने के बाद दीवार और छत गिरने की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई 13 अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले ज्यादातर लोगों का ताल्लुक ममूंद और खार तहसील से है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, कई राज्‍यों में बदला मौसम का मिजाज, उड़ानें रद्द

आंधी की वजह से कल पेड़ उखड़ गए तथा पेशावर और आसपास के इलाकों में दृश्यता घट गई. ‘जियो न्यूज’ ने रिपोर्ट दी है कि पंजाब के भक्कर जिले में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए. रिपोर्टों के मुताबिक, खैबर एजेंसी इलाके में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य जख्मी हो गए.

एजेंसी मुख्यालय अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह से घायलों को इलाज देने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. डॉन ने एजेंसी मुख्यालय अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ नसीब गुल के हवाले से बताया कि पांच शवों और 13 घायलों को अस्पताल लाया गया है. रेसक्यू 1122 के मुताबिक, नौशेरा जिले के पीर सबक इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें…

झारखंड : कई जिलों में झमाझम बारिश, प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें