इस्लामबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लूटपाट का विरोध करने पर एक हिंदू कारोबारी तथा उनके बेटे का गोली मार कर कत्ल कर दिया गया. ‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ‘ ने रिपोर्ट दी है कि घटना प्रांत के हब जिले के गडानी इलाके में कल हुई. पुलिस ने बताया कि जय पाल दास और उसके बेटे गिरिश नाथ ने कल एक सीमेंट फैक्ट्री के पास लूटपाट की कोशिश का विरोध किया था जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
इस बीच, लसबेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हाशिम ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार धनीश कुमार के साथ हिंदू समुदाय से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया. हाशिम ने कहा, ‘‘ एक जांच दल को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है और वे जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे.’ उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के कड़े उपाए किए गए हैं.