इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका राजनयिकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पहले अमेरिका ने भी ऐसे ही कदम उठाये थे. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के इस प्रतिक्रियावादी कदम से दोनों देशों के संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं.
Advertisement
पाकिस्तान की जबावी कार्रवाई, अमेरिकी राजनयिकों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका राजनयिकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पहले अमेरिका ने भी ऐसे ही कदम उठाये थे. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के इस प्रतिक्रियावादी कदम से दोनों देशों के संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं. इसके पहले इस रोक को एक मई […]
इसके पहले इस रोक को एक मई से प्रभावी होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया था, क्योंकि दोनों पक्षों ने इस मुद्दे को हल करने का फैसला किया था. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डाॅ मोहम्मद फैसल ने गुरुवारको पुष्टि की कि दोनों देश एक दूसरे के राजनयिकों की आवाजाही पर रोक लगायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध 11 मई से लागू होंगे और यह परस्पर आधार पर होंगे. उन्होंने हालांकि कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. अमेरिकी फैसले के अनुसार वाशिंगटन स्थित दूतावास और न्यू याॅर्क, लॉस एंजिलिस, टेक्सास तथा शिकागो के वाणिज्य दूतावासों में नियुक्त पाकिस्तानी राजनयिकों की आवाजाही शहर के 40 किलोमीटर तक सीमित होगी. निर्धारित सीमा से बाहर जाने के लिए उन्हें औपचारिक रूप से अनुमति लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement