नयी दिल्ली : आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है. दो साल बैन के बाद मौजूदा आईपीएल में सीएसके की धमाकेदार इंट्री हुई. चेन्नई और आईपीएल फैन्स के लिए बड़ी खुशी की बात है कि सबके चहेते महेंद्र सिंह धौनी अपने पूराने फॉर्म में दिख रहे हैं.
धौनी के बल्ले से वही पुराने शॉट निकल रहे हैं जैसा वो अपने शुरुआती दिनों में खेलते थे. अब तक उन्होंने दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी.
मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी काफी इंज्वाय कर रहे हैं. धौनी फैमिली की कई तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
बेटी जीवा भी मैच के दौरान काफी मौज करती नजर आ रही है. जीवा कभी अपने पापा धौनी के गोद में नजर आ जाती है, तो कभी मैदान पर रन वर्षा रहे पापा धौनी को हग करने की जिद्द करती स्टेडियम में दिख जाती है. जीवा का इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख आप खुश हो जाएंगे.
Awwdorable!🤗💛@ChennaiIPL's Cutest Supporter🦁@msdhoni @SaakshiSRawat#WhistlePodu #CSK #Yellove pic.twitter.com/XVVkkHS8bH
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) April 29, 2018
दरअसल जीवा धौनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर कर रही है और फ्लाइंग किस भी दे रही है. एक और वीडियो जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है उसमें जीवा डांस कर रही है. इस वीडियो को खुद महेंद्र सिंह धौनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.