15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों से लोहा लेने के लिए ”महिलाआें की पलटन” तैयार कर रहा पाकिस्तान

इस्लामाबाद : आतंकवादियों की बर्बर गतिविधियों से न केवल भारत का आम अवाम दहशत में है, बल्कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान भी उसके दंश से अछूता नहीं है. शायद वहां होने वाली आतंकवादी हमलों आैर बर्बर गतिविधियों का ही नतीजा है कि इन आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए पाकिस्तानी हुकूमत की […]

इस्लामाबाद : आतंकवादियों की बर्बर गतिविधियों से न केवल भारत का आम अवाम दहशत में है, बल्कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान भी उसके दंश से अछूता नहीं है. शायद वहां होने वाली आतंकवादी हमलों आैर बर्बर गतिविधियों का ही नतीजा है कि इन आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए पाकिस्तानी हुकूमत की आेर से अब गुपचुप तरीके से तैयारी की जाने लगी है. खबर है कि पाकिस्तान सरकार वहां की महिलाआें की एक एेसी पलटन तैयार कर रही है, जो आतंकवादियों से लोहा लेने में कोर्इ कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी.

इसे भी पढ़ेंः आतंकी पनाहगाहों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए पाकिस्‍तान : अमेरिका

पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी अखबारों में प्रमुख डाॅन में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए अब पाकिस्तान की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगी हैं. इस खबर में यह कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार की आेर से बीते जनवरी महीने में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवार्इ करने की खातिर इस्लमाबाद में काउंटर टेररिज्म फोर्स (सीटीएफ) का गठन किया गया है. सरकार की आेर से गठित सीटीएफ में करीब 386 पुरुषों के साथ 23 महिलाआें को भी आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

खबर में इस बात का जिक्र किया गया है कि पाकिस्तान सरकार की आेर से नेशनल एक्शन प्लान (एनएपी) के तहत सीटीएफ का गठन किया गया था. एनएपी में करीब 970 अधिकारी काम करते हैं, जिसमें करीब 76 पद महिलाआें के लिए आरक्षित किया गया है. डाॅन की खबर में कहा गया है कि सीटीएफ में 23 महिला अधिकारियों को पहले बैच में प्रशिक्षण देकर आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े जाने वाले अभियान में शामिल करने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा, प्रशिक्षण के दूसरे बैच में करीब 25 महिलाआें को शामिल किया गया है. इन महिलाआें को एनपीए में शामिल अधिकारियों की आेर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये सभी प्रशिक्षित महिलाएं जल्द ही सैनिक के रूप में कमान संभाल कर आतंकियों से टक्कर लेंगी.

डाॅन लिखता है कि आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की आेर से महिलाआें की जो पलटन तैयार की जा रही है, उन महिलाआें को इंटेलीजेंस ब्यूरो की आेर से बेदियां स्थित एलीट ट्रेनिंग स्कूल आैर स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस दौरान उन्हें छोटी मशीनगन, पिस्तौल आदि हथियारों से लैस होकर कार्रवाइयों, छापों अथवा सुरक्षा ड्यूटी के दौरान काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हालांकि, खबर यह भी है कि अभी तक जिन महिलाआें को प्रशिक्षण दे दिया गया है, उन्हें अभी हाल ही में पाकिस्तान दिवस के मौके पर आशुरा में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए तैनात भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें