21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या देवी भंडारी दूसरी बार चुनी गयीं नेपाल की राष्ट्रपति, प्रतिद्वंद्वी को भारी अंतर से हराया

काठमांडो : नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज दूसरी बार भारी मतों से इस पद के लिए निर्वाचित हुईं. वाम गठबंधन की उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार कुमार लक्ष्मी राय को हराया. भंडारी ने दो- तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया. चुनाव आयोग के प्रवक्ता नवराज ढाकल ने […]

काठमांडो : नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज दूसरी बार भारी मतों से इस पद के लिए निर्वाचित हुईं. वाम गठबंधन की उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार कुमार लक्ष्मी राय को हराया.

भंडारी ने दो- तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया. चुनाव आयोग के प्रवक्ता नवराज ढाकल ने कहा कि भंडारी को 39275 वोट मिले जबकि नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार राय को 11730 वोट प्राप्त हुए.

भंडारी (56) का समर्थन सत्तारुढ़ सीपीएन- यूएमएल और सीपीएन ( माओवादी सेंटर) वाम गठबंधन, संघीय समाजवादी फोरम- नेपाल और अन्य छोटे दलों ने किया. वह 2015 में नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं.

भंडारी 1994 और 1999 के संसदीय चुनावों में भी निर्वाचित हुई थीं. संघीय संसद के 148 सदस्यों और प्रांतीय असेंबलियों के 243 सदस्यों के साथ सीपीएन- यूएमएल के कुल 23356 वोट हैं.

नेपाली कांग्रेस के संसद में 76 और प्रांतीय विधानसभाओं में 113 सदस्य हैं और इस प्रकार उसके कुल 11428 वोट हैं. निर्वाचक मंडल में संसद और प्रांतीय एसेंबलियों के सदस्य शामिल होते हैं, जो राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें