ट्रंप प्रशासन के कई लोग अबतक छोड़ चुके हैं पद
ट्रंप की नयी आयात शुल्क नीति के कारण बाजार में आयी गिरावट
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कोहेन ने इस्तीफा दे दिया है.इससे पहले भी ट्रंपप्रशासन के कई अहम लोगों ने उनकीनीतियों से असहमति जताते हुए इस्तीफा दिया है. इस बीच ट्रंप ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में स्वयं का बचाव करते हुए कहा है किव्हाइट हाउस में कोई अराजकतानहीं है और लोग यहां काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहाहै कि व्हाइट हाउस ऊर्जा से लबरेज हैं और लोग बदलते रहते हैं. बताया जाता है कि विवादास्पद व्यापारिक नीतियों को लेकर ट्रंप के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. पिछले कुछ समय में व्हाइट हाउस से कई बड़े अधिकारी बाहर निकल गए हैं. 57 वर्षीय कोहेन वित्तीय प्रबंधन कंपनी गोल्डमैन साक्स के पूर्व कार्यकारी हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है. ट्रंप द्वारा इस्पात पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क तथा एल्युमीनियम पर10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के फैसले से कोहेन खुश नहीं थे.
उल्लेखनीय है कि ट्रंपकी इसनयी आयात शुल्क नीति के कारण दुनिया भरके बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.
व्हाइट हाउस ने कोहेन के इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है. पिछले कुछ सप्ताह से कोहेन राष्ट्रपति के साथ यह विचार-विमर्श कर रहे थे कि उनके लिए अब बदलाव का समय नजदीक आ गया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि उनके इस पद से हटने की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन यह अब से कुछ सप्ताह में होगा. ट्रंप ने बयान में कहा, ‘‘ गैरी मेरे मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं और उन्होंने हमारे एजेंडा को आगे बढ़ाने में शानदार काम किया है. उन्होंने ऐतिहासिक कर कटौती और अन्य सुधारों को आगे बढ़ाने में मदद दी है. वह एक विरले प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं. मैं उनको अमेरिकी लोगों को सेवा के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’ कोहेन ट्रंप प्रशासन में शुरुआत से ही काम कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस में अराजकता नहीं : डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से ऊर्जा से भरा है. व्हाइट हाउस में अराजकता होने और उनके प्रशासन में शामिल अनेक लोगों के कार्यालय छोड़ने की खबरों पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ व्हाइट हाउस में जबरदस्त ऊर्जा है. उसमें जबरदस्त उत्साह है. यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. हर कोई यहां नौकरी चाहता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पढ़ा कि शायद लोग ट्रंप के लिए काम नहीं करना चाहते हैं… और मेरी मानिए कि हर कोई व्हाइट हाउस में काम करना चाहता है. वे सभी ओवल हाउस का हिस्सा बनना चाहते हैं. वे पश्चिमी विंग का हिस्सा बनना चाहते हैं. यह न केवल उनके रिज्यूम( बायोडाटा) के लिए अच्छा है बल्कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह भीहै. यह कठिन है.’ ट्रंप ने कहा कि लोग हमेशा बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ कई बार वे बाहर जाकर कुछ और करना चाहते हैं लेकिन वे सभी व्हाइट हाउस में रहना चाहते हैं. कई सारे लोग आना भी चाहते हैं.
पढ़ें यह खबर :