28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO : ”टाइम मशीन” से बाहर आये इस शख्स का दावा, 2030 में ऐसी होगी दुनिया…!

क्या आप जानते हैं कि 2030 में क्या होगा? यह तो वही जानेगा, जो भविष्य से होकर आया हो. अमेरिका के रहनेवाले नोहा का दावा है कि वह भविष्य से होकर आये हैं. नोआ ने कहा है कि वह सन 2030 में जाकर आये हैं. उन्होंने भविष्य को लेकर कुछ चौंकानेवाले दावे भी किये हैं, […]

क्या आप जानते हैं कि 2030 में क्या होगा? यह तो वही जानेगा, जो भविष्य से होकर आया हो. अमेरिका के रहनेवाले नोहा का दावा है कि वह भविष्य से होकर आये हैं. नोआ ने कहा है कि वह सन 2030 में जाकर आये हैं.

उन्होंने भविष्य को लेकर कुछ चौंकानेवाले दावे भी किये हैं, जिनके बारे में यह कहना मुश्किल होगा कि ये कोरी कल्पनाएं हैं.

नोआ ने एक इंटरव्यू में ये बातें बतायीं. भविष्य में होनेवाली घटनाओं के बारे में नोआ के दावे सुन रेडियो जॉकी हैरान थे.

बताते चलें कि इसके बाद उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया गया, जिसमें यही सामने आया कि वह सच बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें… रांची के एक गांव में मां-बेटी को डायन बता भरी पंचायत में खिलाया मैला, मुंडन कर गांव में घुमाया

भविष्य देखकर लौटे नोआ की नजर से आइए जानें कैसा होगा सन 2030 –

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सारे विवादों के बावजूद अगली बार भी प्रेसीडेंट चुने जायेंगे.
  • 2020 तक दुनिया के कई देशों में ऐसे रोबोट्स होंगे, जो घर का सारा काम अकेले कर लेंगे.
  • 2020 तक मोबाइल फोन उम्मीद से कई गुना ज्यादा बड़े आकार के हो जायेंगे.
  • नोआ ने कहा कि 2028 तक इंसान मंगल ग्रह में आना जाना शुरू कर देगा.
  • टाइम ट्रैवल और टाइम मशीन का इस्तेमाल आम हो जायेगा.
  • 2030 तक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का आसानी से इलाज होगा.
  • नोआ ने यह भी दावा किया कि भविष्य में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बेटी येलांडा अमेरिकी राजनीति में अहम जगह बनायेंगी.
  • नोआ नेभविष्य के अमेरिकी नेता कानामभी बताया. उन्होंने बताया कि 2030 के अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम इलाना रेमिकी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें