13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम अफ्रीका में अगवा हुए तेल टैंकर को समुद्र डाकुओं ने छोड़ा, जानें पूरी बात…

नयी दिल्ली/मुंबई : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी है कि पश्चिम अफ्रीका के बेनिन के तट के पास एक फरवरी को लापता हुए एक तेल टैंकर को बरामद कर लिया गया है. इस तेल टैंकर के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं. अधिकारियों ने बताया कि समुद्री डाकुओं ने चार दिन […]

नयी दिल्ली/मुंबई : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी है कि पश्चिम अफ्रीका के बेनिन के तट के पास एक फरवरी को लापता हुए एक तेल टैंकर को बरामद कर लिया गया है.

इस तेल टैंकर के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं. अधिकारियों ने बताया कि समुद्री डाकुओं ने चार दिन बाद चालक दल के सभी सदस्यों को छोड़ दिया है.

वे सुरक्षित हैं और जहाज ने आगे का अपना सफर शुरू कर दिया है. सुषमा ने ट्वीट किया, मुझे आपको यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छोड़ दिया गया है.

इस पर 22 भारतीय नागरिक सवार थे. विदेश मंत्रालय ने मामले में मदद के लिए नाइजीरिया और बेनिन की सरकार का धन्यवाद किया. सुषमा ने लापता तेल टैंकर का पता लगाने में मदद मांगने के लिए सोमवार को नाइजीरिया के अपने समकक्ष से बात की थी.

अबुजा में भारतीय मिशन जहाज का पता लगाने के लिए नाइजीरिया और बेनिन के संपर्क में था. मुंबई में नौवहन की महानिदेशक मालिनी शंकर ने बताया, मरीन एक्सप्रेस नाम के जहाज को छोड़ दिया गया है और यह अब कप्तान की कमान में है.

अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पोत और सामान को छुड़ाने के लिए फिरौती दी गयी है या नहीं. मरीन एक्सप्रेस को बेनिन में गिनी की खाड़ी में एक फरवरी को समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था.

पोत पर मौजूद सभी संपर्क प्रणालियों को समुद्री डाकुओं ने बंद कर दिया था. जहाज मैनिंग एजेंट ‘एंग्लो इर्स्टन’ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि पनामा के ध्वजवाहक इस पोत को समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था.

उन्होंने जहाज को सुरक्षित छोड़े जाने की पुष्टि की. पोस्ट में बताया गया है कि जहाज में 13,500 टन गैसोलिन अब भी है. नौहवन महानिदेशालय (डीजीएस) के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि समुद्र के जिस हिस्से से पोत को अगवा किया गया है वह असुरक्षित है क्योंकि इलाका समुद्री डाकुओं से भरा है.

इस तरह की भी घटनाएं है कि समुद्री डाकुओं ने फिरौती की मांग किये बिना जहाज पर मौजूद सामान को लेकर पोत और चालक दल के सदस्यों को जाने दिया है.

इस घटना के संबंध में डीजीएस के अधिकारियों ने नाइजीरिया में भारतीय मिशन से संपर्क किया जो स्थानीय एजेंसियों के साथ बचाव प्रयासों में समन्वय कर रहा था.

बेनिन के तट के पास जनवरी में एमटी बैरेट नाम के पोत के लापता होने के एक महीने से भी कम वक्त में यह जहाज लापता हुआ था. बाद में पुष्टि हुई थी कि एमटी बैरेट को अगवा कर लिया गया था. इस पोत पर चालक दल के 22 सदस्य थे, जिसमें से अधिकतर सदस्य भारतीय थे. इसे फिरौती देने के बाद छोड़ा गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel